preloader

उत्तराखंड का चमत्कारी धाम, जहां सालभर रहती है विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़

उत्तराखंड का चमत्कारी धाम, जहां सालभर रहती है विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़

उत्तराखंड का चमत्कारी धाम, जहां सालभर रहती है विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़

देवभूमि उत्तराखंड में ऐसे अनगिनत धाम हैं, जहां से जुड़े चमत्कार न केवल देश बल्कि विदेशों में भी जाने जाते हैं. ऐसा ही एक पावन और चमत्कारी धाम हैड़ाखान मंदिर (Haidakhan Temple in Nainital) भी है. कुमाऊं के रानीखेत और लुगड़, कलसा और गौला नदी के संगम पर स्थापित बाबा हैड़ाखान का मंदिर अटूट आस्था का केंद्र है. यही वजह है कि बाबा के इस धाम में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी अनगिनत श्रद्धालु मनोरथ सिद्ध करने को पहुंचते हैं.

माना जाता है कि हैड़ाखान मंदिर में योग, साधना और चमत्कारों की अनुभूति करने के लिए सालभर यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं. बाबा हैड़ाखान की महिमा अपरंपार है. लोक कल्याण के लिए उनके चमत्कारों और योग साधना से प्रभावित उनके भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. बाबा से जुड़ी आस्था का ही प्रभाव है कि बड़ी संख्या में विदेशों से युवक-युवतियां बाबा के धाम में अपने नए जीवन की शुरुआत करने पहुंचते हैं.

हैड़ाखान बाबा के बारे में उनके भक्त बताते हैं कि बाबा अपने भक्तों को कहीं भी किसी भी रूप में दर्शन देते हैं. बाबा में उड़ने की भी शक्ति है, यही वजह है कि बाबा को अमर बाबा के नाम से भी जाना जाता है.