preloader

प्रियंका चोपड़ा की उत्तराखंड के हैड़ाखान बाबा में है अगाध आस्था!दीवाली में महालक्ष्मी की पूजा के साथ साथ प्रियंका ने पति निक बेटी मालती और माँ के साथ की हैड़ाखान बाबा की पूजा

प्रियंका चोपड़ा की उत्तराखंड के हैड़ाखान बाबा में है अगाध आस्था!दीवाली में महालक्ष्मी की पूजा के साथ साथ प्रियंका ने पति निक बेटी मालती और माँ के साथ की हैड़ाखान बाबा की पूजा

प्रियंका चोपड़ा की उत्तराखंड के हैड़ाखान बाबा में है अगाध आस्था!दीवाली में महालक्ष्मी की पूजा के साथ साथ प्रियंका ने पति निक बेटी मालती और माँ के साथ की हैड़ाखान बाबा की पूजा


बॉलीवुड से हॉलीवुड तक इंटरनेशनल पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने इस साल अपनी बेटी और फैमिली के साथ धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट की. अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

वायरल फोटोज में एक प्रियंका जब पूजा पाठ कर रही थी तो पूजा स्थल पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध बाबा हैड़ाखान की तस्वीर भी सजी दिखाई दी।

उत्तराखंड के रानीखेत के हैड़ाखान बाबा में प्रियंका चोपड़ा के पूरे परिवार की आस्था देखते ही बनती है। प्रियंका जब जब भारत आती है तब तब हैड़ाखान आने का मौका नहीं छोड़ती।

बरेली में पली-बढ़ी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके परिवार की रानीखेत के चिलियानौला और भीमताल ब्लाक में स्थित बाबा हैड़ाखान आश्रम में अगाध आस्था है। वह अपने परिजनों के साथ समय-समय पर कई बार हैड़ाखान आश्रम आ चुकी हैं।

वर्ष 2010 में वह हैड़ाखान आश्रम पहुंचीं थीं। इसके बाद पहली अक्तूबर 2014 को प्रियंका अपनी मां डा. मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को साथ लेकर कैंची धाम होते हुए रानीखेत स्थित हैड़ाखान आश्रम पहुंची थीं। तब उन्होंने अपने पिता अशोक चोपड़ा की इच्छानुसार अपने भाई सिद्धार्थ की सगाई भी इसी आश्रम में बरेली निवासी कनिका के साथ कराई थी।उसके बाद उन्होंने मंदिर में भंडारा भी कराया था। मौका नवरात्र का था लिहाजा प्रियंका ने हैड़ाखान आश्रम में महाआरती में भी हिस्सा लिया था। प्रियंका के साथ साथ अब निक जोनस भी हैड़ाखान बाबा को मानने लगे है।न्यूयॉर्क स्थित उनके सोना रेस्टोरेंट के उद्घाटन के समय भी प्रियंका ने बाबा हैड़ाखान को याद किया था।

  •  
  •  
  •  
  •  

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक इंटरनेशनल पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने इस साल अपनी बेटी और फैमिली के साथ धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट की. अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

Related Posts
Dr Karan Singh for message of spirituality to negate ill-effects of wars
Dr Karan Singh for message of spirituality to negate ill-effects of wars

“In these critical times, when wars are happening, I am sure the message of spirituality through this movie has great importance,” he said, in his brief speech on the occasion, here this evening. Dr Karan Singh was chief guest on the occasion while Union Minister Dr Jitendra Singh was the guest of honour. The special screening event was organized by Brig (Hony), Dr Arvind Lal, Chairman of Haidakhandi Samaj.